कोतवाली में गाड़ी का हूटर बजाना बसपा नेता को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 07:26 PM (IST)

देवबंद: एक सड़क हादसे के मामले में मुकद्दमा दर्ज कराने आए क्षेत्र के बसपा नेता के ड्राइवर द्वारा गाड़ी में लगे हूटर को बजाना महंगा पड़ गया। मीडिया द्वारा कवरेज करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए हूटर उतरवा लिया। पुलिस की कार्रवाई को देख बसपा नेता बगले झांकने लगे।

जानकारी के मुताबिक बसपा के पूर्व जिला महासचिव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजपाल कर्णवाल एक सड़क हादसे के मामले में कोतवाली में गांव वालों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे। तभी उनके ड्राइवर ने कोतवाली में आते समय हूटर बजा दिया। हूटर बजता देख मीडिया कर्मियों ने जैसे ही मामले की कवरेज करना आरंभ की तो हरकत में आई पुलिस ने नेता जी की गाड़ी कब्जे में ले ली। 

इसके बाद पुलिस ने मौके पर मैकेनिक बुलाकार गाड़ी से हूटर उतरवाया। पुलिस की कार्रवाई को देख नेता जी इधर-उधर बगलें झांकते नजर आए। पुलिस के पूछने पर बसपा नेता ने बताया कि बच्चों ने गलती से हूटर लगवा दिया होगा।