मंत्री नंदी के खिलाफ BSP नेताओं ने दी तहरीर, कहा- अभद्र टिप्पणी से मायावती का हुआ अपमान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 10:45 AM (IST)

इलाहाबादः फूलपुर की चुनावी रैली में नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा दिए गए विवादित बयान से क्रोधित होकर कई बसपा नेता थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे। बसपा नेताओं ने धूमनगंज थाने में नंदी के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक गौतम की मांग है कि उन्होंने फूलपुर की एक चुनावी सभा में बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से मायावती का सरेआम अपमान किया गया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। तहरीर में गौतम ने नंदी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि मंत्री नंदी ने नेताओं को रामायण के किरदारों से जोड़कर उनकी हंसी उड़ाई। उन्होंने रावण मुलायम सिंह, कुंभकरण शिवपाल, मेघनाद को अखिलेश का रूप बताकर मायावती की शूर्पणखा से तुलना की। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मारीच बताकर मोदी को विभीषण और योगी की हनुमान से तुलना कर डाली। हालांकि, अपने इस बयान पर सफाई देते हुए नंदी ने कहा कि वे संसदीय मर्यादा में रहते हुए बस मुहावरों का प्रयोग कर रहे थे। विपक्ष इसे बेवजह तूल दे रहा है।