BSP की महारैली आज, BJP के खिलाफ दहाड़ेंगी मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 11:23 AM (IST)

आजमगढ़ः बसपा सुप्रीमो मायावती केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आज आजमगढ़ में महारैली करने जा रही हैं। बता दें कि यह महारैली रानी चेकपोस्ट मैदान में सुबह 11 बजे मायावती संबोधित करेंगी।

मायावती आज से मई 2018 तक 13 रैलियां करेंगी। इन 13 रैलियों में से 5 रैलियां यूपी के अलग-अलग जिलों में होंगी। बसपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी के मुताबिक यह महारैली बीजेपी की कथित गरीब, मजदूर, किसान व जनविरोधी नीतियों व कार्यप्रणाली को बेनकाब करने के लिए आजमगढ़, गोरखपुर व वाराणसी मंडलस्तरीय होगी।

दरअसल निकाय चुनाव होने वाले है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य की लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होने है, जिसमें बसपा अपना जोर लगाएगी।