UP: बसपा सांसद ने संसद में उठाई मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 02:05 PM (IST)

लखनऊ/नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दानिश अली ने मंगलवार को सरकार से मांग की कि वह देश में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या (मॉब लिंचिंग) को रोकने के लिए कानून बनाए।

अली ने लोकसभा में शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि आज देश के अंदर लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। लोकतंत्र को भीड़तंत्र के माध्यम से कुचला जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रहीं हैं।

उच्चतम न्यायालय ने 2018 में बाकायदा सरकार को इस बारे में कानून बनाने को कहा था। उन्होंने कहा कि वह सरकार से पूछना चाहते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप सरकार क्या मॉब लिंचिंग के खिलाफ कोई कानून बनाएगी।

 

Ruby