BSP सांसद का विवादित बयाना, बीजेपी नेताओं को बताया छुट्टा सांड, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 08:06 PM (IST)

जौनपुर: बहुजन समाज पार्टी से सांसद श्याम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता छुट्टा सांड है।  मेरे खेत में घुसे तो डंडा लेकर कर मारुंगा। दरअसल, महाराजगंज विकासखंड अंतर्गत सड़क का उद्घाटन करने के लिए बसपा सांसद पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। वहीं इस बयान के बाद भाजपा विधायक ने बसपा सांसद पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विधायक रमेश चंद मिश्रा ने श्याम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वह एम्स में इलाज करा रहे हैं। जब ठीक हो जाएंगे तब उन से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब वह क्षेत्र में आते हैं तो इसी प्रकार से बयानबाजी करते हैं।

 

विधायक बोले- भाजपा सरकार की योजना को बसपा सांसद बता रहे अपनी उपलब्धि
 दरअसल, 3.61 करोड़ की सड़क जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील अंतर्गत महाराजगंज विकासखंड के पूरा लाल ढेमा गांव और खजुरन सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों के आवागमन को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूरा लाल ढेमा से खजुरन सड़क बनाई जानी है। बसपा सांसद का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कराई जाने वाली योजनाओं का शिलान्यास सांसद द्वारा किया जाता है। जबकि भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि उनकी सरकार द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है, ऐसे में उन्होंने इसका शिलान्यास किया। बसपा सांसद ने कहा कि यह भाजपा नेता छुट्टा सांड की तरह होते हैं, जहां मन करता है वहां घुस जाते हैं और जहां मन करता है वहां बोर्ड लगा देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं विपक्ष में रहते हुए कमजोर जरूर हूं लेकिन हौसला है। अगर सांड मेरे खेत में घुसेगा तो उसे डंडा लेकर दौड़ाएंगे और मारूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत जरूर करेंगे।

Content Writer

Ramkesh