बसपा सांसद ने जिला अस्पताल में उपलब्ध कराया स्ट्रेचर और व्हीलचेयर, मरीज को होगी सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 06:22 PM (IST)

 मऊ: जिले के जिला अस्पताल में व्हीलचेयर व स्ट्रेचर नहीं होने की जानकारी घोसी के बसपा सांसद अतुल राय को लोगों दी। जिसके बाद तुरंत ही सांसद अतुल राय ने जिला अस्पताल के लिए स्ट्रेचर, व्हीलचेयर सहित अन्य सामानों को एकत्रित कर जिला अस्पताल को आज उपलब्ध कराया । उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं होने की शिकायत लोगों द्वारा की गई इस पर जिला अस्पताल में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर को उपलब्ध करा दिया गया है।

घोसी के सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय ने बताया कि जिला अस्पताल में स्ट्रेचर व्हीलचेयर नहीं होने की जानकारी सांसद अतुल राय जी को हुई । आप जानते हैं कि ऑक्सीजन लेवल कम हुवे मरीजों को पैदल चलने से उसका ऑक्सीजन लेवल और घटता है । मरीजों की परेशानी देखते हुवे सांसद अतुल राय ने आज पांच व्हीलचेयर, पांच स्ट्रेचर , पल्स आक्सीमीटर , व 2 थर्मल स्क्रीनिंग करने वाली मशीन , तथा एक सेनेटाइजर स्टैंड को जिला अस्पताल में उपलब्ध कराया गया है । निश्चित तौर पर लोगों को उपचार मिलने में आसानी होगी ।
 

Content Writer

Ramkesh