बिजनौर: लोकसभा चुनाव के बाद नहीं दिखे बसपा सांसद मलूक नागर, लगे लापता होने के पोस्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 05:42 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लोकसभा चुनाव के बाद से बसपा सांसद मलूक नागर जिले की जनता के लिए गुमशुदा साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण जिले में अज्ञात लोगों ने सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर क्षेत्र की दीवारों पर चस्पा किया है। वहीं सांसद मलूक नागर की गुमशुदगी के ये पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने बिजनौर से मलूक नागर को मैदान में उतारा था। जिनका क्षेत्र की जनता ने स्वागत करते हुए भारी मतों से जिताया और सांसद बनाया। लेकिन चुनाव जितने के बाद से ही सांसद मलूक नागर बिजनौर में नजर नहीं आए हैं।

बिजनौर की जनता का आरोप है कि मलूक नागर अपने पैसों के बल पर बिजनौर से लोकसभा का चुनाव जीतकर चले गए। उन्होंने आज तक जनता की सुध नहीं ली और जनता के मुद्दों पर आज तक कोई बात नहीं कही। इसी के चलते आज बिजनौर में सांसद मलूक नागर की गुमशुदगी के पोस्टर नगर की सड़कों पर अज्ञात लोगों ने चस्पा किया है। 

Edited By

Umakant yadav