CAA  हिंसा में मारे गए नुरा के घर पहुंचे बसपा सांसद, हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 12:17 PM (IST)

मुजफ़्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फरनगर जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में हुए बवाल में कई की मौत हो गई थी। उपद्रव में एक नुरा नामक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गयी थी। जिसमें नुरा के घर सभी पार्टियों सपा रालोद कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के नेता पहुंच चुके थे। लेकिन इन सब पार्टियों में बसपा अछूती रह गयी थी। जिसमें आज बसपा सांसद के नेतृत्व में बसपा का एक दल नुरा के घर पहुँचा और उसके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वाशन दिया।

बसपा सांसद हाजी फजलूउर्रहमान ने बताया कि हमारा मकसद यह था जो पिछले दिनों NRC व CAA  के खिलाफ जो पूरे देश में प्रदर्शन हुआ था। वह आम लोगों की आवाज़ थी। योगी सरकार  ने लोगों की आवाज़ को दबाने का कार्य किया है। सांसद ने बताया कि लोकतंत्र में हर नागरिक का अधिकार है कि वह अपनी बात को सरकार तक पहुंचाए। लेकिन योगी-मोदी ने जनता की आवाज सुनी ही नहीं,सरकार ने लोगों के ऊपर लाठी चार्ज कर रही है गोली चला रही है। बसपा इसका हमेशा विरोध किया है। हम उनके साथ है जो अमन शांति के साथ देश के साथ है। हाजी ने जिला प्रशासन पर जायती करने का आरोप लगाया। उन्होंने अफसोस जताया कि  मौजूदा सरकार बिल्कुल आंख बंद करके खासतौर से इंसाफ को एक तरफा रखने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static