बिना अनुमति चुनावी बैठक करना BSP को पड़ा भारी, आचार संहिता के उल्लंघन में मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 01:40 PM (IST)

प्रतापगढ़ः जिले के थाना लालगंज कोतवाली की पुलिस ने वर्मा नगर चौराहे पर स्थित एक मकान में बिना अनुमति के चुनावी बैठक करने को लेकर बसपा लोकसभा प्रभारी सहित 68 लोगों के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्मा नगर स्थित एक मकान में बहुजन समाज पार्टी की चुनावी बैठक चल रही थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार जब वहां पहुंचे तब बैठक हो रही थी।

सिंह के अनुसार, कुमार ने अनुमति प्रमाण पत्र मांगा तो वहां मौजूद लोग वह प्रमाणपत्र दिखा नहीं सके। बुधवार की देर शाम बसपा लोकसभा प्रभारी अशोक त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अजय पासी और कमलेश वर्मा सहित तीन नामजद तथा 65 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गयी।

Tamanna Bhardwaj