यूपी में 'ह​म साथ-साथ हैं' कहने वाली बसपा-सपा कर्नाटक में आमने-सामने

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 07:01 PM (IST)

लखनऊः राजनीति में कब कौन किसका दामन थाम ले इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जिसकी सबसे बड़ी उदाहरण सपा और बसपा है। जिसने लोकसभा की फूलपुर-गोरखपुर सीटों के लिए हुए उपचुनाव में गठबंधन कर लिया था, लेकिन अब 'ह​म साथ साथ हैं' कहने वाली बसपा-सपा के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिर से रास्ते अलग अलग हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि सपा कर्नाटक में लगभग 2 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वहां प्रचार करेंगे। दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी फरवरी में ही इस बात का ऐलान कर चुकी है कि कर्नाटक में वह जनता दल (एस) के साथ तालमेल करेगी।

वहीं सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि  समाजवादी पार्टी कर्नाटक विधानसभा में करीब 2 दर्जन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मई के पहले सप्ताह से पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। 

Punjab Kesari