बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग- योगी सरकार खाद संकट से किसानों को दे राहत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 02:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने राज्य की योगी सरकार से किसानों के सम्मुख उपजे खाद संकट से निजात दिलाने की मांग की है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड सहित राज्य के अन्य इलाकों में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों का मुद्दा सोमवार को ट्विटर पर उठाते हुए सरकार से इस समस्या का अविलंब समाधान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में और खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र में सरकार किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिससे पूरे दिन भर लाईन में लगे कई किसानों की मृत्यु हो गयी तथा काफी बीमार भी हो गये।


मायावती ने मांग की, ‘‘इस अति दु:खद व चिन्तनीय गंभीर समस्या का सरकार तुरंत समाधान करे। बीएसपी की यह मांग है।' उल्लेखनीय है कि हाल ही में बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में खाद वितरण की लाइन में काफ़ी अधिक समय तक खड़े रहने के कारण एक किसान की मौत हो गई थी। बुंदेलखंड सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में रासायनिक खाद की कथित कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj