लोकसभा चुनाव 2019: BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मांटेसरी स्कूल में किया मतदान

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 08:40 AM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जानकारी मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मांटेसरी स्कूल में वोट डाला। इस दौरान मायावती ने मतदाताओं से वोट का सही इस्तेमाल करने की अपील की।

बता दें कि 5वें चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, बहराइच (सुरक्षित), कैसरगंज और गोण्डा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में करीब 2 करोड़ 47 लाख मतदाता कुल 182 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। 5वें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Anil Kapoor