कर्नाटक में बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 05:25 PM (IST)

लखनऊ/मैसूरुः कर्नाटक में दो चरणों में होने वाले 17वीं लोकसभा चुनावों में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री एन. महेश ने पिछले चुनावों के दौरान जनता दल (एस) से हुए गठबंधन को अपनी बड़ी भूल बताया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी भूल का अहसास हो चुका है और भूल को सुधारते हुए चुनावों में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। उनका मानना था कि मैसूरू, चामराजनगर, चिकबल्लापुर, बीदर, कलाबुर्गी, चिकोडी और बगलकोट के आठ से 10 लाख मतदाताओं के आधार के अतिरिक्त पूरे राज्य में पार्टी की मजबूत पहुंच हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की गुजारिश की ताकि दो सीटों पर जीत हो सके। श्री महेश ने कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती मैसूरु सहित राज्य के कई जगहों पर जनसभा करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई की बसपा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में सभी का सूपड़ा साफ कर देगा। यही नहीं हमारे गठबंधन का चुनाव के बाद सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Ruby