बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लडेगी बसपा, कैसे चुने जाएंगे प्रत्याशी...मायावती ने बता दिया पूरा प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 04:07 PM (IST)

लखनऊ:  बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की कई छोटी पार्टियां कमर कस रही है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी  भी अकेले अपने दम पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि बीते दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में एक हाई लेवल की मीटिंग की गई थी। जिसमें बिहार के बदलते राजनीतिक हालात और चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

मायावती का निर्देश
बैठक के दौरान मायावती ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संगठन में मौजूद कमियों को तत्काल दूर करें। उन्होंने सितंबर माह से शुरू होने वाली पार्टी की जनसभाओं, यात्राओं और अन्य कार्यक्रमों के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी। ये सभी कार्यक्रम मायावती के प्रत्यक्ष दिशा-निर्देशन में आयोजित होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, तथा बीएसपी बिहार इकाई को इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है।

निषाद पार्टी भी बिहार में लड़ेगी चुनाव
भाजपा के सहयोगी दल इन दिनों भाजपा से नाराज चल रहे हैं। संजय निषाद के घर के बाहर लगी पोस्टर चीख कर रही है कि निषाद की ताकत को राजनीति में नजरअंदाज नहीं की जा सकती है। इसके साथ हीव उन्होंने भी ऐलान किया है कि बिहार में उनकी पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static