VIDEO: 15 March तक BSP जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, दूसरे दल के बागी नेताओं पर होगी नजर

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 01:03 PM (IST)

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को साधने के लिए सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी 31 सीटों  जबकि भारतीय जनता पार्टी 51 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। बहुजन समाज पार्टी में भी सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। बसपा की पहली चुनावी लिस्ट कांशी राम जयंती के आसपास आ सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लगभग 20 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। आशंका जताई जा रही है कि बहुजन समाज पार्टी इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है।

Content Editor

Anil Kapoor