परीक्षा से पहले वायरल हुआ बीटीसी का पेपर, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2016 - 03:53 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद में बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी)-2014 प्रथम सेमेस्टर का पेपर देने गए परीक्षार्थियों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें पेपर आउट होने का पता चला। परीक्षा देने से पहले हिन्दी और संस्कृत का पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बीटीसी-2014 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आज आयोजित की गई थी। 
 
दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में 124 परीक्षा केन्द्रों पर 46 हजार परीक्षार्थी बीटीसी-2014 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं। ईटीवी प्रदेश/18 की टीम ने डीपी गल्र्स इण्टर कॉलेज कटरा के परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर जब परीक्षार्थियों के वास्तविक प्रश्नपत्र से मोबाइल पर वायरल हुए हस्तलिखित प्रश्नों का मिलान किया तो हिन्दी और संस्कृत के लगभग सभी प्रश्न हस्तलिखित प्रश्नपत्रों से मेल खा रहे थे। इससे पेपर आउट होने की बात पुख्ता हो गई. कई परीक्षार्थियों को पेपर आउट होने की जानकारी पेपर देने के बाद हुई, जिससे छात्र-छात्राओं को भारी निराशा हुई। छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने की मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही कई परीक्षार्थियों ने कहा है कि उनकी तैयारी अच्छी थी और पेपर भी अच्छा हुआ है। पेपर आउट होने से नाराज कई छात्र-छात्राओं ने दोबारा परीक्षा न देने की भी बात कही है। अब कम्प्यूटर का तीसरा पेपर भी आउट होने की आशंका जताई जा रही है।