बीटीसी छात्रा ने किया सुसाइड; बाएं हाथ की नस कटी...मरने के लिए उकसाया, दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 03:40 PM (IST)

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) छात्रा के कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में दो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, पकवाइनार के एक भवन में बीटीसी की छात्रा प्रिया गिरि (25) का शव दुपट्टे के फंदे से लटका मिला था। 

जानिए मरने की वजह 
इस मामले में शनिवार की रात्रि रसड़ा थाने में छात्रा के भाई अभिषेक भारती की तहरीर पर पवन शर्मा, बिट्टू शर्मा और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 ,351 (3)और 318(4) (आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक धमकी और धोखाधड़ी) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि प्रिया की बाएं हाथ की नस कटी हुई थी और इससे ऐसा लगता है कि पवन शर्मा द्वारा उकसाये जाने की वजह से प्रिया ने आत्महत्या की है। 

शादी का वादा करके सवा लाख रुपये ऐंठे
पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल और साक्ष्य देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रिया ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटकाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रिया का तीन साल पहले पवन से संबंध बने थे तथा उसने शादी का वादा करके उससे सवा लाख रुपये ऐंठ लिए थे। पवन ने प्रिया का शोषण करके किसी अन्य लड़की के साथ गत 14 जुलाई को सगाई कर ली जिससे वह परेशान थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static