केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बजट को लेकर की प्रेस वार्ता, कहा- नौजवानों के लिए अवसर को बढ़ाने वाला बजट

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 01:43 PM (IST)

लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): केंद्रीय पर्यावरण परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजधानी लखनऊ में अमृत बजट को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला अमृत काल का यह पहला बजट है। उन्होंने इस बजट को देश की क्षमताओं का विकास करने वाला बजट बताया। यादव ने कहा कि इस बजट में कोविड महामारी के बाद भी निरंतर अर्थ व्यवस्था का बढ़ना ये दिखाया कि मोदी जी के नेतृत्व में एमएसएमई और सभी क्षेत्र में बढ़त और भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वे में हमने देखा की भारत सरकार में युवाओं महिलाओं को सामर्थ्य बनाने और सुनके रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर किए गए काम दर्शाता है की ये बजट आम जनता के आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि ये बजट अवसर को बढ़ाने वाला है । उन्होंने कहा कि  ग्रीन ग्रोथ के लिए जरूरी है धरती की उर्वरता को बढ़ाया जाए जिसके लिए जैविक खेती को बढ़ाने की बात की गई है। यादव ने कहा कि कुछ लोग समाज में विद्वेष की भावना फैलाना चाहते हैं, हम सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर कहा कि बीजेपी ऐसा नहीं मानती है। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक बिना भेदभाव के सरकार की योजना देने के लिए ये बजट लाई है। उन्होंने कहा कि इंफ़्रा और इन्वेस्टमेंट के साथ ग्रीन इन्वित कमेंट और ग्रोथ को बढ़ाने वाला बजट है।
 

Content Writer

Ramkesh