यूपी विधानसभा में 7 फरवरी को पेश होगा बजट, 5 लाख करोड़ के प्रस्ताव संभव

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 11:21 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानमंडल का 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये 5 लाख करोड रूपये से ज्यादा के प्रस्ताव पेश किये जा सकते हैै। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने शुक्रवार को बताया कि बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा और 22 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र मेें 7 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट प्रस्ताव पेश किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नए साल का पहला सत्र होने के कारण पांच फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल राम नाईक का अभिभाषण होगा। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल सात फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। इस साल बजट प्रस्ताव पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के होने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी राज्य का बजट इतनी धनराशि के आसपास था।

विधानसभा में सत्र के पहले चार दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिये चर्चा होगी। इसके बाद बजट पर चर्चा होगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान रणनीति बनाने के लिये चार फरवरी को अपनी-अपनी पार्टियों के विधायकों की बैठक बुलायी है।

Tamanna Bhardwaj