ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा: चश्मदीदों ने बयां किया आंखों देखा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:47 PM (IST)

नोएडाः नोएडा के शाहबेरी गांव में मगलवार रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस को एनडीआरएफ दल के साथ राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है। इसी बीच चश्मदीदों ने मामले को लेकर आंखों देखा हाल बयां किया है। 

एक शख्स ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एेसा लगा जैसे भूकंप आ गया है। बाहर निकलकर देखा तो बिल्डिंग्स धराशाई हो चुकी थीं। धुआं सा फैल गया था। चारों तरफ खलबली सी मच गई थी। 

दूसरी बिल्डिंग में रहने वाले करण का कहना है कि अब हमें डर लगने लगा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर कोई नियम-कानून नहीं है। कौन शिफ्ट हो रहा है, किसी को कुछ नहीं पता। बिल्डिंग या फ्लैट लेने वाले की कोई जांच नहीं होती है। हमने जो फ्लैट लिए हैं, हमें नहीं पता कि कौन सा मटिरियल इस्तेमाल हुआ है।

वहीं कुछ अन्य चश्मदीदों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत पर दूसरी इमारत के गिरने से हादसा हुआ है। एक महिला ने कहा कि ऐसा लगा जैसे डायनामाइट से कुछ उड़ाया गया हो।

Deepika Rajput