बुलंदशहर: मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई अपराधों में था आरोपी

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 06:55 PM (IST)

बुलन्दशहरः उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के खानपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 20 हजार रूपए के इनामी शातिर नीरज उर्फ छोटू को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।   

पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि खानपुर थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार बीती रात गश्त पर थे उसी दौरान अमरपुर चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया और टोकने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

गिरफ्तार ने अपना नाम नीरज उर्फ छोटू निवासी ग्राम वलीपुर थाना बीबीनगर जिला बुलन्दशहर बताया है। डॉ. सिंह ने बताया कि नीरज शातिर किस्म का अभियुक्त है जिसे वाहन चोरी के आरोप में बीबीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन सितंबर को जेल भेजा था। स्याना पुलिस ने उसके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ है। उसके विरूद्ध बीबीनगर, स्याना, खानपुर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।  

Ruby