बुलंदशहर: बीजेपी विधायक ने सड़क पर जमा गंदे पानी को बाल्टियों ने निकाला, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 02:03 PM (IST)

बुलंदशहर:  एक ही बारिश ने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास माडल की पोल खोल कर रख दी है। मामला प्रदेश के बुलंदशहर का है। नगर की बीसा कालोनी में बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण वहां के लोगों को निकलने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने बुलन्दशहर  नगर के मौजूदा बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी से की। लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे विधायक ने सड़क पर जमा गंदे पानी में घुसकर बाल्टियों ने निकालना शुरू कर दिया।  जिसकी किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दिया। विधायक का बाल्टियों से पानी निकालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां एक महिला ने विधायक से शिकायत की कि पानी भराव के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग आए और चले गए लेकिन किसी ने भी इसका समाधान नहीं किया। महिला की शिकायत पर विधायक ने कहा कि इसीलिए तो हम आए हैं यहां।

इस दौरान बीजेपी विधायक ने गंदे पानी से गुजर रहे स्कूली बच्चों से भी बात की । विधायक प्रदीप चौधरी ने पानी विकासी की ठोस व्यवस्था तो नहीं कर पाए लेकिन स्थानीय लोगों को सड़क से जल निकासी का आश्वासन देकर वापस लौट गए।

 

 

 

 

Content Writer

Ajay kumar