बुलंदशहर: 4 कोरोना संक्रमित मिलने से जिला महिला अस्पताल सील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 09:16 AM (IST)

बुलंदशहर: जिले में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला महिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। बता दें कि एक मरीज जिला महिला अस्पताल का फार्मासिस्ट है। वहीं तीन अन्य लोग वे हैं जो कोरोना संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे जिसकी हाल ही में मौत हो गई। तीनों शिकारपुर के रहने वाले हैं। 4 नए केस के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की 10 अप्रैल को मौत भी हो गई थी। 

फार्मासिस्ट का घर भी किया गया सील
फार्मासिस्ट के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने उसका राधानगर कॉलोनी में घर भी सील कर दिया है। इसके साथ ही संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा है। फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महिला अस्पातल को सील करते हुए इमरजेंसी सेवाओं पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।
 

Ajay kumar