बुलंदशहर: हत्या के जुर्म में कोर्ट ने 5 सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 02:07 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की जिला जज न्यायालय ने चार साल पहले एक युवक की हत्या मामले में पांच लोगों की आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने पांचों सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

बता दें कि यहां कहा कि चार साल पहले अरनिया थाने के जाता गांव में आपसी रंजिश के चलते विनीत की देबू, सतीश,भागीरथ, पूना और भानू ने तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पांचो भाइयों को जेल भेज दिया । मुकदमें की सुनवाई जिला जज अजय किशन की विशेष कोर्ट में हुई । जिला जज ने आज पांचो भाइयों को आजीवन कारावास और 25-25 हजार का जुर्माना किया 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static