दारोगा पर गैंगरे*प पीड़िता से दुष्कर्म का आरोप, 50 हजार की रिश्वत भी ली — पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:02 AM (IST)
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक गैंगरेप पीड़िता का कहना है कि उसके पति को छोड़ने के बदले दारोगा ने 50 हजार रुपए की रिश्वत ली और फिर उसे एक होटल में ले जाकर 2 दिन में 5 बार दुष्कर्म किया। पीड़िता लगातार अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पहले कंपनी के 3 कर्मचारियों ने किया था अपहरण और गैंगरेप
खुर्जा की रहने वाली महिला ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी। इसी दौरान कंपनी के 3 कर्मचारियों ने उसका अपहरण किया, उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने का भी दबाव बनाया।
महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, 4 दिन बाद लौटी घर
घटना के बाद महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 4 दिन बाद जब महिला वापस घर पहुंची, तो थाने में तैनात दारोगा जांच के नाम पर उनके घर पहुंच गया।
पति को थाने ले जाकर पीटा, फिर रिश्वत मांगी
पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसके पति को धमकाया और पूछा कि पत्नी लौट आई है, इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। इसके बाद दारोगा ने पति को थाने ले जाकर मारपीट की। जब महिला ने पति को छोड़ने की विनती की, तो दारोगा ने कोतवाल का नाम लेकर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली।
रिश्वत के बाद महिला को होटल ले गया दारोगा
पीड़िता का कहना है कि रिश्वत देने के बाद दारोगा ने उससे 'कोऑपरेट करो' कहा। इसके बाद वह महिला को एक होटल में ले गया और दो दिनों में 5 बार दुष्कर्म किया।
अधिकारियों से शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
महिला का कहना है कि वह कई बार शिकायत लेकर बड़े अधिकारियों के पास गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तीन दिन पहले जब उसने डीआईजी से मिलने की कोशिश की, तो कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने उसे धमकाया और कहा कि घर से बाहर निकली तो उसके पति को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा लगातार उसे धमकियां दे रहा है।
पुलिस का पक्ष
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

