बुलंदशहर: पीठासीन अधिकारी के मास्क ना पहनने पर DM हुए सख्त, एक हजार जुर्माने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 02:23 PM (IST)

बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदान के समय फ़ेस मास्क नहीं पहनने पर पीठासीन अधिकारी पर 1000 रुपये का जुर्माना किया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारती सिंह ने गुरूवार को बुलंदशहर ब्लॉक के ग्राम मरगूबपुर एवं अकबरपुर में मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अकबरपुर मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के बिना मास्क मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक हजार रुपये का चालान कर तुरंत जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।

उन्होंने मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस को निर्देश दिये कि मतदान केंद्र पर कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित कराये तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान केंद्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे तथा एनाउंसमेंट भी कराते रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static