बुलंदशहर के SSP सहित 62 लोग कोरोना पॉजिटिव, जिले में अब तक 341 एक्टिव केस

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 02:00 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण तेजी से विकराल रूप लेता जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व बुलंदशहर जेल के 5 कर्मचारियों सहित 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार अब तक 6699 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद आज 14 मरीजों को उनके घर भेज दिया गया। जिले में अब 341 एक्टिव मरीज हैं।

सीएमओ कार्यालय प्रवक्ता डॉ. गौरव सक्सेना ने आज यहां कहा कि रिपोर्ट के अनुसार जिला जेल सहित बुलंदशहर सदर पर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित 20 सिकंदराबाद कस्बे में 8 अनूप शहर में सात कस्बा शिकारपुर में 6 माला गढ़ ऊंचा गांव में 55 बीवी नगर में 3 अरनिया पहासू गुलावठी लखावटी खुर्जा में 2-2 कस्बा डिबाई वैसे आना में एक-एक तथा एक नोएडा से आया व्यक्ति तथा एक कानपुर के व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए ।

Content Writer

Anil Kapoor