बुलन्दशहर: TOP-10 अपराधी की 41 लाख रूपए की संपत्ति कुर्क, DM के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 11:49 PM (IST)


बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के डिबाई कस्बे में जुआ और सट्टॉ का संचालन करने वाले जिले के टाप टेन अपराधी की 41 लाख रुपए की सम्पत्ति को कुर्क कर राज्य सरकार की सम्पत्ति घोषित कर दिया गया है।       

जिलाधिकारी बुलन्दशहर सीपी सिंह ने गुरूवार को बताया कि कस्बा डिबाई के मोहल्ला नमक मंडी निवासी दीपक कुमार ने जुआ सट्टा के अवैध कारोबार से अर्जित की गयी संपत्ति से 80.15 वर्ग मीटर में एक मकान का निर्माण कराया था जिसकी कीमत लगभग 41 लाख रुपए आंकी गई है। उनके आदेश पर आज तहसीलदार डिबाई, क्षेत्राधिकारी डिबाई एवं प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई द्वारा इस मकान को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के तहत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दीपक जिले का टाप 10 अपराधी है तथा इस पर जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

 

Content Writer

Mamta Yadav