बुलंदशहर हिंसा: आरोपियों के स्वागत पर बोले डिप्टी CM- राई का पहाड़ न बनाए विपक्ष

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 01:51 PM (IST)

बुलंदशहरः बुलंदशहर हिंसा में मामले जेल से जमानत पर रिहा हुए आरोपियों की लोगों ने भव्य स्वागत किया। उन्हें फूल माला पहना कर जय श्री राम के नारे लगाए गए। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा है कि 'राई का पहाड़' बनाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।

मौर्य ने कहा कि अगर किसी आरोपी के समर्थक जेल से उसके बाहर आने पर स्वागत करते हैं तो इससे सरकार और बीजेपी (BJP) का कुछ भी लेना देना नहीं है। विपक्ष इस बात को बेवजह तूल न दे।

बता दें कि बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा के आरोपी जीतू फौज़ी समेत 7 आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू फौजी समेत सात आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे।

Tamanna Bhardwaj