बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी ने वीडियो जारी कर खुद को बताया बेगुनाह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:02 PM (IST)

बुलंदशहर: बुलंदशहर हिंसा को लेकर जहां पुलिस महानिदेशक इस समय इसे एक षड़यंत्र कह रहे हैं। वहीं इस मामले में बजरंग दल, विहिप और अन्य दलों के नेताओं का नाम लिया जा रहा है। पुलिस की एफआईआर में कई लोगों को नामजद किया गया है और कहा जा रहा है कि प्रमुख आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगश राज फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इसी बीच योगेश राज ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वह बेगुनाह है। इस हिंसा से उसका कोई लेना देना नही है। योगेश राज ने कहा कि गौकसी के मुद्दे को लेकर बजरंग दल ने कोई प्रदर्शन नहीं किया। दल के नेता गौ कटान के आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। उन्हें तो थाने में गोली चलने और इंस्पेक्टर सुबोध के साथ युवक सुमित को गोली लगने की सूचना मिली थी। हमारा कोई कसूर नहीं हैं। इस मामले की जांच में बजरंग दल पूरा सहयोग देने को तैयार है। बशर्त पुलिस निष्पक्ष होकर जांच करें और बेकसूरों को गिरफ्तार ना करे।

Anil Kapoor