बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध के ड्राइवर ने बयां किया आंखों देखा हाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:21 PM (IST)

बुलंदशहरः बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गाड़ी के ड्राइवर रामाश्रय का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का आंखों देखा हाल बयां किया है। रामाश्रय ने बताया कि घायल होने के बाद इंस्पेक्टर को मैं एक स्थानीय युवक विरेंद्र की मदद से अस्पताल ले जाने के लिए खेत से लाकर जीप में लाद रहा था। अचानक से भीड़ आ गई और कहने लगी 'मारो-मारो', जिसके बाद हम वहां से भाग गए।

एडीजी ने बताया कि, पुलिस को सोमवार सुबह गोवंश के काटे जाने की सूचना मिली। ग्रामीणों की शिकायत थी कि खेत में गोवंश के अवशेष पाए गए। गांववाले ट्रैक्टर पर अवशेष लादकर ले लाए और मेन रोड ब्लॉक कर दिया। विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। शुरुआत में पुलिस से बातचीत के दौरान ग्रामीण सहमत हो गए, लेकिन बाद में वे फिर से उत्तेजित हो गए।

ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। 3 गांव के करीब 400 लोग वहां मौजूद थे। बवाल के दौरान 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। इस हमले में इंस्पेक्टर सुबोध समेत लोगों की मौत हो गई।

Deepika Rajput