बुलंदशहर हिंसाः पंचतत्व में विलीन हुआ इंस्पेक्टर सुबोध का पार्थिव शरीर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 06:28 PM (IST)

एटाः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिंसा का शिकार हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का उनके पैतृक गांव तरिगंवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद सुबोध कुमार के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखे नम थी। वहीं सुबोध को श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इसके साथ ही क्षेत्रीय सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले आक्रोशित परिजनों ने सुबोध का संस्कार करने से रोक दिया था। परिजन मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने के लिए अड़े हुए थे। जिसके बाद आलाधिकारियों ने काफी देर बंद कमरे में परिजनों से बातचीत की। चर्चा के बाद शहीद के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।

मंगलवार की सुबह सुबोध कुमार सिंह का पार्थिव शरीर एटा पुलिस लाइन पहुंचा था। यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। एडीजी अजय आनंद, डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, डीएम आईपी पांडेय, एसएसपी आशीष तिवारी ने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

 

Ruby