दूसरे चरण के मतदान से पूर्व भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2017 - 07:33 PM (IST)

कानपुर: विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का प्रचार आज शाम थम गया। ऐसे में कई प्रत्याशी धन-बल का प्रयोग कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है। जंहा हरियाणा की अंग्रेजी शराब चुनाव में बांटने के लिए लाई गई। सूचना मिलने पर घाटमपुर पुलिस ने संचपुर गांव में कल्लू मिश्रा के घर दबिश दी। पुलिस ने लोडर में लदी लगभग  6.50 की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की।
                 
यह कई कंपनियों की ब्रांडेड शराब है,पुलिस के मुताबिक जिस जगह से शराब बरामद हुई है वहां से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल बरामद माल को जब्त कर फरार लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इतनी भारी मात्रा में शराब किन कारणों से कानपुर लाई गई जांच पूरी होने के बाद खुलासा हो पाएगा। पुलिस को आशंका है कि अवैध शराब कम कीमत होने के कारण मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटे जाने के लिए लाई गई है। राजस्व चोरी के मामले को भी पुलिस नकार नहीं रही है।