बुंलदशहरः BJP प्रत्याशी भोला सिंह को प्रशासन ने किया नजरबंद, बूथ पर मतदान की कर रहे थे अपील

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 12:41 PM (IST)

बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नजरबंद कर दिया गया है। लोगों व अन्य प्रत्याशियों ने शिकायत की है कि भोला सिंह ने बूथ पर जाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश की है। इस मामले पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर भोला को नजरबंद करने का आदेश दे दिया है।

भोला सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बूथ पर जाकर मतदाताओं के कंधे पर हाथ रखकर बातें कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सांसद मतदाताओं से आर्शिवाद देने व उनके पक्ष में मत देने की बात कह रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि भोला सिंह के खिलाफ किसी ने की थी कि उन्होंने जेपी जनता इंटर कॉलेज में जाकर बूथ का निरीक्षण किया और वोटरों को लुभाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें नजरबंद कर दिया है।

Ruby