मनीष गुप्ता हत्याकांड: आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह के मकान पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा के बनाया था मकान

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 08:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने  गोरखपुर में मनीष गुप्ता हत्या काड के आरोपी रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण सिंह पर सख्त कार्रवाई करते हुए 3 मंजिला इमारत पर बुलडोजर चलवा दिया है। अधिकारीयों की मानें तो आरोपी जगत नरायण सिंह ने LDA से बिना नक्शा पास कराए ही 900 स्क्वायर फ़ीट पर 3 मंज़िला आलीशान मकान बनवाया था। यह कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में चिनहट के सतरिख रोड स्तिथ  देवराजी विहार में बनी 3 मंज़िला मकान पर की गई है।

बता दें कि  गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। पत्नी ने मामले में 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सरकार सख्त एक्शन लेते हुए तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण सिंह समेत 6 लोगों पर निलंबित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज  करने का आदेश दिया था। बाद में पीड़िता की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static