बिना नोटिस के चला बुलडोजर: दर्जन भर घरों को किया गया ध्वस्त, टूटता हुआ आशियाना देखकर चीख रहा था परिवार

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 05:35 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक फिर योगी सरकार का बुलडोजर गरीबों का आशियाना छीन लिया है। आरोप है कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर लेकर आएं और अधिकारी बोलने लगे कि मकान खाली करो घर गिराना है। जिसके बाद करीब दर्जन भर लोगों के मकान को गिराया गया है। 

PunjabKesari

मामला जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के उखरा गांव का है। यहां पर ग्रामसभा की जमान पर लगभग दर्जनों घर बने हुए थे जिनमें सभी गरीब परिवार ही रहता था। शनिवार को प्रशासन अचानक आती है और घर खाली करने के लिए 1 घंटे का समय देती है।

 

प्रशासन और सभी परिवारों से बहस होती है और अंतत: थक हार कर सभी परिवार वालों को पीछे हटना पड़ता है। जिसके बाद प्रशासन एक बाद एक कर के सभी घरों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर देती है। एक तरफ गरीबों के घर पर बुलडोजर चल रहा था दूसरी तरफ परिवार वाले अपने बच्चों के साथ सड़क पर बैठकर रो रहे थे। 

PunjabKesari
 पिंकी इनके भी घर पर चला बुलडोजर, 20 साल पहले बनाया था घर

 

PunjabKesari
अभिषेक कुमार, 50 साल से रह रहा था इनका परिवार

बता दें कि एसडीएम ,तहसीलदार कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे थे और बिना नोटिस के ही 50 साल रह रहे परिवारों के घर पर बुलडोजर चलवा दिए। वहीं, परिवार इस बात से दुखी है कि कम से कम खाली कराने से पहले कोई लीगल नोटिस तो मिला तो अचानक खाली कराने और घर तोड़ने का क्या मतलब है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static