हरदोई में 40 लाख की विदेशी मदिरा पर चला बुलडोजर, 651 पेटियों को कराया नष्ट... आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 07:48 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में 40 लाख रुपए की विदेशी मदिरा पर बुलडोजर चलाया गया है। बुलडोजर चला कर 651 पेटी विदेशी मदिरा नष्ट कराई गई है। इस कार्यवाही के दौरान लखनऊ प्रभार के आबकारी आयुक्त नीरज वर्मा, एसडीएम सदर के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह मौजूद रहे। दरअसल, यह विदेशी मदिरा एक होलसेल व्यापारी के गोदाम में रखी थी जिसकी अगले वर्ष बिक्री होने के लिए रोल ओवर नहीं होने के कारण बिक्री नहीं की जा सकी थी।

बता दें कि 40 लाख की विदेशी मदिरा पर बुलडोजर चलाये जाने का यह प्रकरण कोतवाली देहात इलाके का है। देहात क्षेत्र के पोखरी गांव के आबकारी गोदाम में 5765 हजार लीटर से ज्यादा 40 लाख के कीमत की विदेशी शराब नष्ट की गई। दरअसल वर्ष 2017-18 की यह शराब है जिसकी बिक्री नहीं हो सकी थी। इसके साथ ही अगले वर्ष की बिक्री के लिए रोल ओवर नहीं करवाने से यह विदेशी मदिरा सील की गई थी।

जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि आबकारी मंत्री ने होली के मद्देनजर विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में यह नष्ट कराई गई। इस कार्यवाही के दौरान लखनऊ प्रभार के आबकारी आयुक्त नीरज वर्मा एसडीएम सदर के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह मौजूद रहे।

Content Editor

Mamta Yadav