सपा विधायक के बाग पर चला बुलडोजर, 3.5 बीघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:43 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद के बाग पर सीएम योगी का बुलजोडर गरजा है। जमीन मुक्त करा रहे अधिकारियों का कहना है कि विधायक ने अपने बाग की सीमाओं में करीब साढ़े 3 बीघा सरकारी भूमि को शामिल कर लिया था, जिसे अब पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया गया।

मामला रायसत्ती थाना क्षेत्र के मंडलाई गांव का है। विधायक नवाब इकबाल महमूद और उनके बेटों फैज इकबाल व सुहैल इकबाल के नाम पर लगभग 123 बीघा जमीन का बाग है। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया। शनिवार की सुबह एसडीएम विकास चंद्र, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पैमाइश और रिपोर्टिंग में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए नलकूप विभाग और वन विभाग को भी बुलाया गया। मौके पर बुलडोजर मंगवाकर बाग से सरकारी जमीन को खाली करवा दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static