अशरफ की पत्नी जैनब के घर पर चला बुलडोजर, कड़ी सुराक्षा के बीच आलीशान मकान हुआ जमींदोज

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 08:12 AM (IST)

प्रयागराज: यूपी में माफियाओं के खिलाफ लागातार एक्शन जारी है। गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कड़ी सुराक्षा के लिहाज से भारी फोर्स तैनात रही। यह सम्पत्ति करीब पांच करोड़ की बताई जा रही है।

PunjabKesari

पीडीए ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाये गए करोड़ो के मकान पर चलाया बुलडोजर
विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को ससुराल पर बड़ी कार्यवाई की है। पीडीए ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाये गए करोड़ो के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। 400 वर्ग गज में बना यह आलीशान मकान कानपुर हाईवे से सटा हुआ है। इसलिए इसकी कीमत भी करोड़ो में है। वक्फ बोर्ड की इस जमीन को अशराफ़ में ससुराल वालों ने कागजों में हेरफेर करके अपने नाम करा लिया था। इस प्रॉपर्टी पर अशरफ़ की पत्नी जैनब और उसके भाई फ़ैज़ी का कब्जा था। जैनब और उसके भाइयों पर पहले ही वक्फ बोर्ड के केयर टेकर ने मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसके बाद राजस्व विभाग ने जांच की तो पता चला कि सल्लाहपुर में अशरफ के साले और जैनब ने वक्फ की जमीन पर खुद कब्जा करके दुकान बनवा बनवा कर बेच दी और काफी जमीनों पर अपने लिए कोठी बनवा ली। वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति वापस पाने के लिए प्रशासन से मांग की तो पीडीए का एक्शन शुरू हो गया। वहीं प्रशासन का कहना है कि अशरफ की पत्नी जैनब ने 50 करोड़ से अधिक की वक्फ संपत्ति पर जैनब, जैद मास्टर आदि ने कब्जा कर मकान बनवाया हुआ है। इसे ध्वस्त करने का आदेश हुआ था। यह अवैध निर्माण पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाया गया था।

50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर... माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के  लिए बना था आलीशान घर - Bulldozer likely to run on house of zainab fatima  absconding wife

नंवबर 2023 में दर्ज हुआ था केस
बता दें कि जैनब फातिमा के जिस आलीशान घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घर सात बीघा जमीन पर बना हुआ था। जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब, उसके भाई जैद और सद्दाम ने कब्जा किया हुआ था। वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर नंवबर 2023 में मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद दिसंबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर इसे कुर्क किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static