धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करवाने के आरोपी के घर चला बाबा का बुलडोजर, मिशन शक्ति के तहत हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 06:08 PM (IST)

बांदा (ज़फर अहमद) : जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी अजमेर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस पूरे प्रक्रिया में धर्मांतरण कराने वाले व आरोपी को अपने घर में शरण देने वाले शब्बीर के अवैध निर्माण को पुलिस ने आज ध्वस्त कर दिया।

PunjabKesari

धर्म परिवर्तन करा निकाह के लिए बनाया था दबाव
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के भेड़ाघाट गांव का है। जहां अभियुक्त शब्बीर पुत्र गोरेलाल द्वारा हिंदू लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने व मुख्य अभियुक्त अजमेर उर्फ गोलू पुत्र हैदर अली को अपना मकान देने व इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के कारण उसके अवैध निर्माण पर पुलिस प्रशासन का आज बुलडोजर चल गया। बताया जा रहा है कि शब्बीर ने ही नाबालिग लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने व उसका निकाह कराने के लिए दबाव बनाया था जिसके चलते तिंदवारी थाने में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 363, 366, 370, व 7/ 3 पास्को एक्ट (5)1 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021 दर्ज था।

PunjabKesari

मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा को लेकर बांदा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना तिंदवारी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक प्रकरण हुआ था जिसमें कुछ लोग हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने के फिराक में थे। पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही टीमें लगाकर लड़की को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पूरे प्रकरण में षड्यंत्रकारी के अवैध निर्माण को आज पुलिस प्रशासन ढहा दिया गया है। पुलिस लगातार इस तरह के मामलों पर कार्रवाई कर रही है ताकि जो लोग महिला संबंधी अपराध करते हैं उनके अंदर कानून का भय प्राप्त हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static