अतीक अहमद के एक और शूटर के मकान पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात...5 लाख का इनामी है गुलाम

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 12:41 PM (IST)

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस एक्शन मोड पर है। हत्यारों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में अब हत्याकांड के बाद फरार 5 लाख के इनामी शूटर गुलाम मोहम्मद के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। बताया जा रहा है कि गुलाम का घर सराकरी पर जमीन पर अवैध बनाया गया है। उमेश पाल हत्यकांड के बाद से गुलाम फरार चल रहा था। 

 

 


हत्याकांड के बाद से पुलिस शूटर गुलाम की भी तलाश कर रही है, इस पर पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि शूटर गुलाम मोहम्मद मेंहदौरी उपरहार में लगभग 335 वर्ग मीटर में मानचित्र पास कराए बिना राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध निर्माण किया है। अवैध निर्माण ढहाने को पीडीए की ओर से 13 फरवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया है। सोमवार को ध्वस्तीकरण होगा। पीडीए ने सहायता को शिवकुटी थाना को पत्र लिखा है।

पीडीए उपाध्यक्ष, अरविंद चौहान के अनुसार, मानचित्र पास कराए बिना जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है,  उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। बिना नक्शा पास कराए लोगों को पक्ष रखने का मौका भी दिया गया था, लेकिन वे पक्ष रखने नहीं आए हैं। ऐसे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड कार्रवाई कर रही है। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj