BJP के वरिष्ट नेता के घर पर चला बुलडोजर, बोले- आज मुझे यह सिला मिल रहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 04:09 PM (IST)

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक 19 साल के बच्चे की हत्या हुई थी वह मामला अभी शांत भी नहीं था कि अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी मेयर सिस्टम से तंग आकर अपने ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए।

दरअसल, उनका कहना था कि प्रशासन ने हमारी बरसों पुरानी दुकान पर ही बुलडोजर चलवा दिया। जैसे ही इसकी भनक पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंचे एसएसपी ने उन्हें समझा बूझाकर धरने से उठाया और अपने साथ चेंबर में ले गए।

विस्तार से जानिए पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ट नेता चिरंजीव चौरसिया की कोतवाली क्षेत्र में वर्ष 1980 से एक दुकान है। आरोप है कि यह दुकान उनकी जीविका का एकमात्र साधन है। जिसकी मकान मालिक गायत्री देवी थीं। उनकी मौत के बाद पूरी प्रॉपर्टी उनके लड़के के नाम ट्रांसफर हो गई। बीजेपी नेता का आरोप है कि गायत्री देवी का लड़का शराब का आदी है, जिसे बहला फुसलाकर कर दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने अपने झांसे में ले लिया और धोखे से प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। जबकि 3:50 लाख रुपये मैने उक्त दुकान के नाम पर पहले ही दे रखे थे और यह तय था की दुकान जब भी बिकेगी मुझे ही बेचेंगे।

SP सिटी से बात होने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा नेता एसएसपी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे लेकिन जब उनसे बात नहीं हुई तो कार्यकर्ता जमीन पर ही बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली ओंकार दत्त त्रिपाठी ने उन्हें उठाया। फिर एसपी सिटी के कक्ष में ले गए। बाहर खड़ी मीडिया से जब बातचीत हुई तब उन्होंने कहा कि मैं बहुत आहत हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static