अवैध निर्माणों के खिलाफ चला बुलडोजर, भू माफियाओं ने अवैध तरीके से 100 लोगों को बांटे थे प्लॉट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 12:21 PM (IST)

प्रयागराज: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की मंशा के मुताबिक अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रयागराज शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर झूंसी इलाके के हेतापट्टी गांव में भू माफियाओं के अवैध निमार्ण पर आज  विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवा दिया।  बताया जा रहा है कि  कलिका कॉलोनाइजर ने गंगा किनारे तकरीबन बीस बीघा इलाके में अवैध प्लाटिंग कर रखा था।  बिल्डर ने इस जमीन पर तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों को प्लॉट बेचे थे। इनमें से ज्यादातर लोगों ने बाउंड्री वॉल बनाकर छोड़ दिया था, जबकि कई लोगों ने थोड़ा निर्माण भी करा रखा था।

विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया अवैध तरीके से भूमाफियाओं ने प्लॉट बेच दिए थे। कुछ लोगों ने जमीन पर निर्माण भी शुरु कर दिया था। उन्होंने बताया जमीन को को खाली करा दी गई। जमीन की अनुमानित लागत तकरीबन सात करोड़ के आस पास आंकी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि किसी प्रकार से अवैध कब्जे को मुक्त कराना है। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ भूमाफिया समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static