350 KM प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेगी दिल्ली से अयोध्या के बीच बुलेट ट्रेन, 941.5 किमी के लिए बिछाई जाएगी नई पटरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 05:30 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में एक तरफ भव्य राममंदिर निर्माण का काम जोरों पर है। वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार व केंद्र की मोदी सरकार अयोध्या को चमकाने व विश्वस्तरीय पर्यटन का केंद्र बनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में केंद्र सरकार अब दिल्ली से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज के लिए बुलेट ट्रेन चलाने जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली से सीधे अयोध्या के लिए 350 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलेगी।

बता दें कि इसके लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने अयोध्या पहुंचकर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसके साथ ही अयोध्या में स्टेशन के लिए जमीन फाइनल करने के साथ ही पत्थर भी लगा दिए हैं। आगे बता दें कि प्रोजेक्ट में 941.5 किलोमीटर के लिए नई पटरी बिछाई जाएगी। यह दिल्ली से आगरा-लखनऊ-प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक जाएगी।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi