बुलेट ट्रेन प्रोजेक्टः दिल्ली से 4 घंटे में पहुंचेंगे शिवनगरी काशी, अयोध्या-मथुरा समेत ये होंगे 12 स्‍टॉपेज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्‍ली/वाराणसीः देश की राजधानी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सफर अब और भी आसान होने की कगार पर है। जहां राजधानी से यूपी के धर्मनगरी लोग महज 4 घंटे में पहुंच सकेंगे। दरअसल पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से काम चल रहा है। वहीं देश में बुलेट ट्रेन चलाने वाली संस्था नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जल्द ही यानि अगले महीने सितंबर तक दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर की फाइनल डीपीआर तैयार होने की संभावना जताई है।

बता दें कि दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर की रूपरेखा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देखते हुए तैयार की जा रही है। वहीं बुलेट ट्रेन के स्टेशन नोएडा सेक्‍टर 144 और जेवर के अलावा मथुरा, आगरा, इटावा, कन्‍नौज, लखनऊ, अयोध्‍या, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी में होंगे। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुआडीह में ट्रेन का अंतिम स्टॉपेज होगा।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi