दिल्ली से अयोध्या के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, लखनऊ समेत ये 12 स्टेशन होंगे रुट

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 05:50 PM (IST)

लखनऊ: अगर आप दिल्ली से अयोध्या के बीच यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअशल, देश को एक और बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। अब दिल्ली से भगवान राम की नगरी अयोध्या का सफर केवल 3 घंटे में ही पूरा हो जाएगा। इसके लिए दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर का सर्वे पूरा हो चुका है। जल्द ही इसकी फ़ाइनल रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी जाएगी।

बता दें कि दिल्ली और अयोध्या के बीच की दूरी 680 किलोमीटर है, जिसको तय करने के लिए 10 से 12 घंटे लग जाते है। लेकिन सरकार की नई योजना के तहत इस दूरी को 3 घटें में ही पूरी की जाएगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली और वाराणसी के बीच 12 स्टेशन होंगे, जिसमें लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, इटावा, कन्नौज, प्रयागराज शामिल होंगे।

उधर, देश पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने के लिए तैयार है। वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन जल्‍द सूरत और बिलीमोरा के बीच चलेगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 50 किमी है, जो हाई स्पीड ट्रेन से मात्र 15 मिनट में तय की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static