योगीराज: दबंगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर दलित परिवार पर बोला धावा, गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 07:48 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही कमजोर और असहाय लोगों की मदद का भरोसा देती है। लेकिन दबंगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा ही ताजा मामला गोंडा जनता से सामने आया है जहां पर दबंगो ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घर में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच दबंग लाठी-डंडे से लैस होकर दलित परिवार पर धावा बोल दिया। और घर में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को जमकर पीटा। जिसमें एक पांच महीने की गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही दबंगों के हमले में एक अन्य महिला व पुरुष भी घायल हुए है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला गोण्डा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के खेमपुरवा डिकसिर गांव का है। यहां पर दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर एक गर्भवती महिला को जमकर पीटा। पीड़ित ने बताया कि दोनों परिवारों की महिलाएं शौच के लिए बाहर गई थी।.इसी बीच एक पक्ष की महिलाएं दलित परिवार की महिलाओं पर टॉर्च जलाकर परेशान कर रही थी जिसका विरोध महिलाओं ने किया। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर जुबानी विवाद हुआ। बहसबाजी के बाद जब महिलाए घर पहुंची और घर वालों से पूरी घटना बताई, तब दबंग परिवार के पुरुषों ने लाठी-ठंडो से दलित परिवार पर हमला कर दिया और जिसमें गर्भवती महिला के साथ एक 55 वर्षीय महिला व व्यक्ति गंभीररूप से घायल हो गए।  पुलिस ने इस पूरे मामले पर दलित परिवार की तरफ से दिए गए तहरीर के अनुसार एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी साथ ही घर में घुसकर पीटने वाले दबंगों की तलाश जारी है।
 

Content Writer

Ramkesh