बुंदेलखंड किसान यूनियन ने उग्र प्रदर्शन कर जाम किया रेलवे ट्रैक, की ये मांग

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 04:19 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुंदेलखंड किसान यूनियन ने उग्र प्रदर्शन व धरना के साथ रेलवे ट्रैक जाम कर बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है। जिला मुख्यालय के कचहरी प्रांगण में सैकड़ों किसानों ने यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विशाल जनसभा में भाग लिया और फिर नगर में उग्र प्रदर्शन किया। बाद में सायंकाल कचहरी रेलवे क्रासिंग पर सैकड़ों किसान पहुंच गए और धरना देकर 1 घंटे तक रेल मार्ग जाम किया।

इसके बाद में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि उपेक्षित बुंदेलखंड बेरोजगारी गरीबी बीमारी और दैवीय आपदाओं से जूझ रहा है। शासन अब तक इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में लाने में अक्षम रहा है।  ज्ञापन में बताया गया है कि जब तक बुंदेलखंड राज्य अलग नहीं बनेगा बुन्देलखंड का विकास असंभव है।

Anil Kapoor