साधारण दिखने वाले शख्स के बैग से निकली नोटों की गड्डियां, पैसे गिनते-गिनते GRP Police के छूटे पसीने!...VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 09:22 PM (IST)
चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर एक बार फिर नगद नोटों के बड़े जखीरे के साथ पश्चिम बंगाल निवासी युवक को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है...बता दें कि ट्रेनों में चोरी और अपराध की घटनाओं के रोकथाम के लिए रेलवे महकमा द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है...इसी क्रम में जीआरपी पुलिस को जंक्शन के प्लेटफार्म फूट ओवर ब्रिज के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े युवक की बैग तलाशी के दौरान 43 लाख 45 हजार रुपए हाथ लगे...बरामद कैश के बारे जब युवक से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया..तो उसे गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई...बरामद कैश के बारे आयकर विभाग वाराणसी को सूचना दे दी गई है....
वहीं मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में प्लेटफार्म संख्या 1/2 के फूट ओवरब्रिज के समीप से संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े युवक की तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से 43 लाख 45 हजार रुपए नगदी बरामद हुए...बरामद कैश के हारे युवक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है...मामले के संदर्भ में वाराणसी आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है...गिरफ्तार युवक बुधन दोलाई निवासी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल का निवासी है और वाराणसी से यह खेप लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था....मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है...
बता दें कि इससे पूर्व भी करीब 50 लाख की नगदी समेत पश्चिम बंगाल निवासी युवक को जीआरपी पुलिस ने डीडीयू जंक्शन पर गिरफ्तार किया था...लगातार नगदी नोटों की बड़ी खेप के साथ पकड़े जाने के बाद रेलवे महकमा अलर्ट मोड़ पर आ चुका है...इसकी रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान जारी है...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा