दहेज नहीं देने पर पत्नी को सिगरेट से दागा: मेरठ में SSP ऑफिस पहुंची पीड़िता, बोली- ‘मुझे इंसाफ चाहिए...मेरा बहुत किया गया शोषण’
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 12:47 AM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): सरकार के द्वारा सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद दहेज की मांग के चलते विवाहिताओं पर एक के बाद एक जुल्म करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मेरठ में जहां एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंची एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जहां पीड़ित विवाहिता ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं देने पर उसका पति उसे सिगरेट से दागा करता है जिसके निशान उसके हाथ पर मौजूद है।
दरअसल, मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले इस्लामुद्दीन की बेटी सायना की शादी बीते साल सरूरपुर क्षेत्र के जसड़ गांव के रहने वाले आरिफ के साथ हुई थी। जहां विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आरिफ और उसके परिजन विवाहिता से दहेज की मांग किया करते थे और दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट किया करते थे। जहां विवाहिता का पति आरिफ दहेज न देने पर सायना के शरीर पर सिगरेट दागा करता था जिसके निशान पीड़ित विवाहिता के हाथ पर मौजूद हैं। जहां साइना ने अपने परिजनों को सारी बात बताई और पीड़ित विवाहिता के परिजन बीते दिनों सायना को अपने पास ले आए। जहां आज पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा पीड़ित महिला को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।